महा कुंभ महापर्व क्या है ? जप – तप – व्रत – दीक्षा – तितिक्षा – धैर्य – दान (अन्न – वस्त्र – खाद्य सामग्री, पूजा सामग्री) आदि सद्गुणों के द्वारा आत्मचेतना को ऊर्जस्वित करने का पुण्यमय महानुष्ठान है महाकुंभ।
वर्तमानकालिक विषाक्त प्रदूषित पर्यावरण से विरत होकर विशुद्ध प्रकृति पंचमहाभूतों (पृथ्वी, जल, तेज, वायु, आकाश) के पवित्र सानिध्य के द्वारा आत्मानुसंधान का पवित्र पर्व है – महाकुंभ।
असतो मा सद्गमय, तमसो मा ज्योतिर्गमय, मृत्योर्माડमृतं गमय का मूर्तिमन्त प्रयोगात्मक प्रकल्प है महाकुंभ।
कलियुग में सतयुग दर्शन करने का महापर्व है महाकुंभ।