भारतीय संस्कृति व संस्कार का ज्ञान पूरे विश्व को मिले, तदर्थ भारतवर्ष के अलग अलग संस्थानों पर विराट सन्त सम्मेलन, संस्कार व संस्कृति ज्ञान के लिए कराया जाता है। जिसमें देश के ख्याति प्राप्त शंकराचार्य, वल्लभाचार्य ,निंबार्काचार्य, रामानुजाचार्य, रामानंदाचार्य प्रभृति संत महापुरुष, व विद्वानों के माध्यम से जनता की आध्यात्मिक समस्या का निदान शास्त्रीय स्वरूप में दिया जाता है।